mahoba#अचानक आयी किसान पर आपदा,क्या है मामला ?

मामला महोबा जनपद के थाना खरेला क्षेत्र के अर्न्तगत ग्राम पुन्नियाँ का है जहाँ पर खेत में दवा का छिडकाव कर रहे किसान को सर्प ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई । मृतक के भतीजे लखन लाल बताते है मेरे चाचा भगवत प्रसाद पुत्र धनीराम उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम पुन्नियाँ अपने खेत में लगी मूँगफली की फसल में खरपतवार नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव कर रहा थे तभी उसे जहरीले सर्प ने काट लिया जिसकी सूचना परिजनों को पड़ोसी किसानों द्वारा दी गई जब तक हम लोग पहुचते तब तक उसकी तबियत बिगड़ने लगी और परिवारीजनों ने डायल 108 पर फोन किया फोन न लगने पर अपने निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चरखारी लाया गया जहाँ ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर ने जाँच उपरान्त मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही परिवारी जनों में कोहराम मच गया मृतक की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है वह अकेला ही घर में कमाने वाला था वह खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटी एवं दो बेटों को छोड़ गया है जिनका रो रो कर बुरा हाल है ।पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजदी है ।।