महिला महासभा ने किया आम आदमी पार्टी की सिंगरौली महापौर का स्वागत

दमोह-आम आदमी पार्टी की सिंगरौली महापौर इस समय मध्यप्रदेश के दौरे पर है जिस क्रम में वह दमोह पहुँची जहाँ अग्रवाल महिला महासभा के पदाधिकारियों के द्वारा उनके प्रथम नगर आगमन पर पुष्प गुच्छ, पटका व माला से उनका स्वागत सम्मान किया व उनसे सामाजिक विषयों पर चर्चा की
जिसमे मुख्य रूप से अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रविशंकर अग्रवाल, महिला महासभा प्रदेश महामंत्री रमा अग्रवाल,सम्भागीय उपाध्यक्ष अनुलेखा अग्रवाल,जिला अध्यक्ष तारामणि अग्रवाल मंजू अग्रवाल विकास अग्रवाल उपस्थित रहे।