महावीर इंटरनेशनल निस्वार्थ मानव सेवा के लिए समर्पित है – विशाल राउत खोंगल

0

महावीर इंटरनेशनल निस्वार्थ मानव सेवा के लिए समर्पित है – विशाल राउत खोंगल

परमात्मा एक सेवक मंडल लांजी एवम लाड़सा, उमरी परिसर में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित 925 पंजीयन हुआ एवम जांच हुई

लांजी:- महावीर इंटरनेशनल लांजी, जिला बालाघाट मध्यप्रदेश के द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद नेत्र जांच शिविर का आयोजन ग्राम उमरी में आयोजित किया गया। यह शिविर परम पूज्य परमात्मा एक सेवक मंडल लांजी एवम लड़सा, उमरी परिसर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था । परम पूज्य परमात्मा एक सेवक मंडल लाडसा – उमरी परिसर के द्वारा सेवक सम्मेलन में निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र जांच ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। विदित हो महावीर इंटरनेशनल का उद्देश्य सबकी सेवा ,सबको प्यार, जियो और जीने दो के सिद्धांत पर मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए निस्वार्थ मानव सेवा में सतत प्रयासरत है। इसी क्रम में दिनांक 9/6/ 2023 शुक्रवार को ग्राम उमरी में निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया था इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी होकर समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले और आंखों की समस्या से ग्रसित व्यक्तियों को इसका इलाज का लाभ मिले, मोतियाबिंद से जुड़े मरीजों को महावीर इंटरनेशनल संस्था के माध्यम से सर्व सुविधा के साथ ऑपरेशन के लिए प्रस्थान किया जाएगा एवं सकुशल सारे संबंधित जरूरतमंद लोगों को उनके निवास स्थान तक पहुंचा कर यह सेवा कार्य महावीर इंटरनेशनल संस्था के द्वारा किया जा रहा है। महावीर इंटरनेशनल रीजन-9 के डिप्टी डायरेक्टर एवम चेयरमैन लांजी श्री विशाल राउत खोंगल जी ने बताया 9/6/2023 को समय प्रातः 12:00 से 4:00 तक निशुल्क नेत्र जांच शिविर जारी रहा, इस अवसर पर संस्था के प्रशिक्षक डॉ कर्मवीर सिंह, इंद्र कुमार राजा भूते, के द्वारा उनकी आंखों की जांच एवं के स्वास्थ्य की जांच एवं अन्य रोगों से संबंधित विषय की जानकारी अवगत कराया जायेगा और मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजो को इलाज हेतु सर्व सुविधा के साथ ऑपरेशंन के लिए प्रस्थान किया जायेगा। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के सभी वरिष्ठ सदस्य एवं सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी स्थानीय नागरिकों का पूर्ण सहयोग मिला एवम परमात्मा एक सेवक मंडल के सभी पधाधिकारी सदस्यो का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। सभी महावीर सदस्यों के सहयोग से क्षेत्र में मोतियाबिंद से पीड़ित व्यक्तियों की मदद के लिए हर संभव मदद प्रयास जो संभव हो सकता है महावीर इंटरनेशनल के द्वारा किया जा रहा है। और ये क्रम निरंतर अनवरत जारी रहेगा, क्षेत्र के नागरिक, महिला, पुरुष युवा, बच्चे, उन्हें आवश्यकतानुसार उनकी आंखों की जांच की गई एवं अन्य बीमारी के विषय में जानकारी के लिए वरिष्ठ डॉक्टर के पास मार्गदर्शन के लिए भेजा गया महावीर इंटरनेशनल लांजी का यह प्रयास अनवरत जारी रहेगा।
इस अवसर पर परमात्मा एक सेवक मंडल के सभी सभी सदस्य सर्व श्री एच टी किरमे, चमन सहारे, संतोष चोरनेले, पी एल नवाखारे, एस एल जोशी जी , सुरेश नखाते, गिरीश पारधी, सुखराम ठाकरे, रामप्रसाद जोशी, ओमप्रकाश जोशी, इंद्रकुमार राजा भूते, पुरनलाल राहंगडाले आदि लोग उपस्थित थे एवम परमात्मा एक सेवक मंडल लांजी एवम लडसा, उमरी के सेवक मंडल सभी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *