बन बिहारी महादेव पीठ में महाशिव रात्रि चल रही

0
https://youtu.be/R9QvSxaQdEY

जगतसिंहपुर कुजंग प्रखंड के कलियापत (तलदा) गांव में ओम श्री श्री बन बिहारी महादेव पीठ में महाशिव रात्रि चल रही थी जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर भगवान की पूजा अर्चना की और मंत्रोच्चारण, मंत्रोच्चारण, किराना व विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए. छटा देखते ही बनती थी।उसके बाद रात 12 बजे जब महादीप उदित हुआ तो पूरे क्षेत्र को हरिबोल और पान के पत्तों से सजाया गया।अंत में 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इसमें कुजंग थाने के पुलिस मित्रों, गांव के स्वयंसेवी संगठनों के युवा मित्रों और स्थानीय विधायक श्री संवित रौथराई, सरपंच और पूर्व सरपंच मौजूद थे। नुआबालिसाही में शैव मंदिर पहुंचे और एक शानदार जुलूस निकाला गया जिसमें भक्तों ने भाग लिया। दीप जलाए और भजन-कीर्तन सहित अनेक गणमान्य लोगों ने पहुंचकर हर्षोल्लास से प्रसाद ग्रहण किया।इसमें ग्राम युवा स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग असाधारण है ।

जिले ब्यूरो प्रमुख श्री युक्त पूर्ण चन्द्र दलाई कि रिर्पोट
चाणक्य न्यूज इंडिया
जगतसिंहपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *