महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर,

0

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर,

विश्वविद्यालय द्वारा गोदित गांव पदमपुरा में वहां के प्रौढ़ नागरिकों हेतु साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस टीम में गोदित गांव के नोडल अधिकारी व प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चंद्र सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्र – छात्राएं सम्मिलित हुए; साथ ही पदमपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों का सहयोग भी रहा। इस शिविर में गांव के निरक्षर प्रौढ़ों का चयन कर उन्हें साक्षर बनाने हेतु ग्राम पदमपुरा के विद्यालय में कक्षाओं का विधिवत आयोजन किया गया। शिविर में गाँव के निरक्षर प्रौढ़ों को विधिवत साक्षर होने के लिए विश्वविद्यालय की टीम द्वारा प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान पदमपुरा गांव के विभिन्न ग्रामवासियों जिसमे सुशीला ढोली, कमला गुर्जर, सीमा गुर्जर, मतिया गुर्जर, पूशी देवी, आशा सैनी, सीता गुर्जर, नौसर गुर्जर, सजनी गुर्जर,मांगीलाल गुर्जर, सकराम ने इस साक्षरता शिविर का लाभ उठाया। विश्वविद्यालय अपने सामाजिक सरोकारों के तहत पदमपुरा गांव को पूर्ण साक्षर बनाने हेतु भविष्य में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुरा के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से सघन अभियान जारी रहेगा।
इस दौरान पदमपुरा गांव की सरपंच श्रीमती संजू देवी , उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान अनिल पखारिया, बी.एल.ओ. चतुर्भुज वैष्णव, अध्यापक राजेश सारड़ीवाल, अध्यापिका दुर्गेश कुमारी, पूजा शर्मा, सरला कुमावत, जसराज गुर्जर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *