#maharashtra#बंगलूरू में गणेश चतुर्थी की धूम
गणेश चतुर्थी की धूम केवल महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिलती है। कर्नाटक के बंगलूरू में गणेश चतुर्थी के मौके पर श्री सत्य गणपति मंदिर ने अपने परिसर को भारतीय रुपयों से सजा दिया। मंदिर के परिसर को सजाने के लिए सिक्कों के अलावा नोट का भी इस्तेमाल किया गया है।
जेपी नगर में स्थित श्री सत्य गणपति मंदिर ने गणेश चतुर्थी के लिए अपने परिसर की सजावट 500, 200,100, 50, 20 और 10 रुपये के नोटों और सिक्को की मदद से की है। मंदिर के ट्रस्टी मोहन राजू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हर साल मंदिर के परिसर को अलग-अलग तरीकों से तैयार किया जाता है।