महराजगंज के कलाकार अंकित श्रीवास्तव और रिया वर्मा सोशल मीडिया पर अपने रील्स के माध्यम से मचा रहे है धमाल |

गिरिजानन्द शर्मा
ब्यूरो हेड- महराजगंज
मोब- 9415243456

Ankit Srivastav और Riya Verma आजकल Social media पर कमाल कर रहे है अपने reels के माध्यम से लोगो के बीच एक अलग ही नाम बना रहें हैं। और इनके Reels से बहुत से ऐसे भी युवा है जो काफी प्रभावित हो रहे है
बता दे Ankit Srivastav बहुत सारी फिल्में भी कर चुके है जिसमे इनके अभिनय को ऑडियंस ने सराहा भी अभी जल्द ही इनकी Movie “THE CHEATER”और THE FILE OF NIGHTMARE को लोगो ने काफी पसंद किया।
बता दे “THE CHEATER” एक लव स्टोरी शॉर्ट मूवी है जिसमे फेमस Social Media influencer और एक्ट्रेस, Pratibha Sahu लीड बतौर हीरोइन और वही Ankit Srivastav और Rahul Yadav लीड हीरो का काम किए है दर्शकों में युवाओं को ये मूवी काफी पसंद आई है । इस मूवी में आपको गाने भी सुनने को मिलेगा जिसे Rahul Srivastav ने गाया है और Music Composition भी Rahul Srivastav ने ही किया है इसमें एक रैप सॉन्ग भी है जिसे Jay The Swegstar ने किया हैं और इसे डायरेक्ट Aditya Gupta ने किया हैं | इस फ़िल्म को लेकर दर्शको में काफी उत्साह देखने को मिला है।
और वही बात करे THE FILE OF NIGHTMARE की तो ये एक हॉरर शॉर्ट मूवी है जिसका कोई जवाब नही है काफी अलग तरह से इस मूवी को दर्शाया गया है और Ankit Srivastav अपने अभिनय से इस मूवी से लोगो का दिल जीत लिया है काफी डरावनी मूवी कह सकते है छोटे बच्चे अगर इसे देखे तो एक हद तक डर ही जाएं इस मूवी के जो भी कलाकार है सबने बहुत ही बेहतरीन ढंग से काम किया है |

Ankit Srivastav एक छोटे से गांव के रहने वाले लड़के है जिन्होंने अपने लाइफ में अपने मुकाम को हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया है और अभी कर रहे है छोटे से गांव से निकलकर दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाकर अपने एक्टिंग की पढ़ाई की और थिएटर भी किया फिर हिंदी फिल्में, भोजपुरी फिल्में,शॉर्ट फिल्म्स हिंदी एल्बस, एडवर्टाइजमेंट , यहा तक एसिस्टेंट डॉयरेक्टर का भी काम कर चुके है । इनके मूवी और एल्बम्स के गाने हर एक Streaming platforms पर available हैं
जैसे wynk music, Vodafone music, Gaana App , Spotify, Resso, Hungama music, Instagram, Facebook और 150 प्लेटफार्म्स पर और available हैं ।
इन्होंने भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की मूवी ठुकरा दिया,
इनसे जब बात किया गया तो इन्होंने बताया कि मैं हिंदी Movie के लिए तैयारी कर रहा हूं और अभी मेरे पास Dates फ्री नहीं है और मुझे Hindi Movie और South Indian Movies ही करनी है मैं शायद ही कभी भोजपुरी Film करू।
वही हम बात करे इनके co- star Riya Verma की तो ये एक मॉडल और एक्ट्रेस और एक फैशन डिजाइनर भी है जिन्होंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई Femina Institute of Design Art से की है और एक बहुत ही बेहतरीन मॉडल और ऐक्ट्रेस है, इनकी एक्टिंग की बात करे तो अपने अभिनय से ये ऑडियंस को अट्रेक्ट करने में बहुत कम टाइम लेती है, और लोगो को इनकी एक्टिंग काफी पसंद आती है इनका सपना एक बहुत बड़ी ऐक्ट्रेस बनना है ये श्री देवी की बहुत बड़ी फैन है और उनसे ये काफी इंस्पायर है।
Ankit Srivastav और Riya Verma को एक साथ लोग काफी पसंद कर रहे है और इनके videos लोगो को काफी पसंद भी आ रही है। जरूरत है तो बस सबके सपोर्ट का |
इनका कहना है की ऑडियंस हमारे लिए सबसे पहली priority हैं और रहेंगे। हमे आप लोगो के सपोर्ट की अभी बहुत ज्यादा जरूरत है तो आप लोग हमे ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करिए और हम ये promise करते है की हम लोग आपको कभी disappoint नहीं करेंगे।