तिजारा आज ग्राम पंचायत तिंगावा टपूकडा में महाराज दक्ष प्रजापति जन्मोत्सव

तिजारा आज ग्राम पंचायत तिंगावा टपूकडा में महाराज दक्ष प्रजापति जन्मोत्सव एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान उमडा जन सैलाब इस मौके पर मुख्य अतिथि तिजारा विधान सभा के बसपा नेता सतपाल प्रजापति समारोह मोजूद रहे मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधन में किया गया आवाह्न, हमें हमेसा अपने राष्ट्र और समाज के महापुरषों द्वारा दिखाये मार्ग पर चलना चाहिए। संगठित एवं मजबूत समाज का निर्माण करना चाहिए।क्योंकि एक संगठित और मजबूत समाज ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। सदैव संगठित रहकर काम करना चाहिए। शिक्षा को अधिक से अधिक बढ़ावा देना चाहिए। सामाजिक कुरीतियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहिये