चेन्नई से पहुंचे महंत ने PM को सेंगोल सौंपा

0

नई संसद का इनॉगरेशन कल:चेन्नई से पहुंचे महंत ने PM को सेंगोल सौंपा, मोदी बोले- आजादी में तमिलों के योगदान को महत्व नहीं दिया

नए संसद भवन का इनॉगरेशन रविवार दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। विभिन्न राज्यों से मेहमानों का आना भी शुरू हो चुका है। शनिवार को चेन्नई के धर्मपुरम अधीनम के 25 संत दिल्ली पहुंचे। अधीनम के महंत ने सुनहरा राजदंड (सेंगोल) PM मोदी को सौंपा। इसे नए संसद भवन में रखा जाएगा। संतों ने मोदी को विभिन्न मठों का प्रसादम भी दिया।

इसके बाद मोदी ने संतों से भेंट की और उन्हें संबोधित भी किया। इस मौके पर मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत की आजादी में तमिल लोगों के योगदान को वह महत्व नहीं दिया गया, जो दिया जाना चाहिए था। अब बीजेपी ने इस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया है।

PM मोदी ने कहा कि तमिल परंपरा में शासन चलाने वाले को सेंगोल दिया जाता था, सेंगोल इस बात का प्रतीक था कि उसे धारण करने वाले व्यक्ति पर देश के कल्याण की जिम्मेदारी है। वह कभी कर्त्तव्यपथ से विचलित नहीं होगा।

अधीनम के इस सेंगोल ने भारत को सैकड़ों वर्ष की गुलामी के हर प्रतीक से मुक्ति दिलाने की शुरुआत कर दी थी। जब भारत की आजादी का क्षण आया तब यह सेंगोल ही था कि गुलामी वाले कालखंड और आजादी के कालखंड को आपस में जोड़ दिया था।

अच्छा होता कि आजादी के बाद इस सेंगोल को पर्याप्त मान सम्मान दिया जाता, लेकिन यह सेंगोल प्रयागराज में, आनंद भवन में यानी पैदल चलने में सहारा देने वाली छड़ी कहकर रख दिया गया था। अब आपका यह सेवक और हमारी सरकार उस सेंगोल को आनंद भवन से निकालकर लाई है। लोकतंत्र के मंदिर में आज उसका उचित स्थान मिल रहा है। भारत की महान परंपरा के उसी सेंगोल को संसद भवन में स्थापित किया जाएगा।

https://youtu.be/0nwBU_nBRLY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *