21 लाख दीपक से जगमगाएगी महाकाल नगरी

0
https://youtu.be/ryAgek52LVY

21 लाख दीपक से जगमगाएगी महाकाल नगरी

संवाददाता गोपाल आंजना उज्जैन मध्य प्रदेश

उज्जैन महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य स्तर पर आयोजित होने वाले शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में आज मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बैठक कर शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम की जानकारी दी एवं उनकी सहभागिता के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सुझाव आमंत्रित किये। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी एवं बड़ी संख्या में मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि 18 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में शिप्रा तट के दोनों घाटों पर एवं नगर के विभिन्न देवालयों, चौराहों पर दीपोत्सव आयोजित होगा। 21 लाख दीप प्रज्वलन का लक्ष्य इस आयोजन के लिये रखा गया है। शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित किया जायेगा। वर्तमान में सर्वाधिक दीप प्रज्वलन का रिकार्ड अयोध्या दीपोत्सव-2022 में 15 लाख 76 हजार दीप प्रज्वलित कर बनाया गया है। कलेक्टर ने बताया कि उज्जैन का दीपोत्सव अयोध्या के दीपोत्सव की तुलना में इसलिये भिन्न है कि यहां पर जन-सहभागिता से सभी कार्य किये जा रहे हैं।

वॉलेंटियर्स को 10 मिनिट की समय-सीमा में दीये जलाकर पीछे हटना होगा। इसके बाद अगले पांच मिनिटों में ड्रोन से प्रज्वलित दीयों की फोटोग्राफी की जायेगी। यह समय अत्यन्त महत्वपूर्ण होगा, अत: सभी वॉलेंटियर्स को समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *