गर्रा घाट में बजरंग दल की बैठक के बाद महाआरती का किया आयोजन

0

गर्रा घाट में बजरंग दल की बैठक के बाद महाआरती का किया आयोजन

कटनी
रिपोर्टर गजराज सिंह ठाकुर

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड उमरिया पान ने गर्रा घाट हनुमान मंदिर में प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ ब्यौहार जी की प्रमुख उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ ब्यौहार ने बजरंग दल की कार्यपद्धति व गतिविधियों को विस्तार से अवगत कराया गया। वहीं प्रखंड के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम इकाई के पदों की नियुक्ति की गई। पिपरिया शुक्ल गर्रा घाट के इकाई अध्यक्ष अमन कोरी, इकाई उपाध्यक्ष रोहित कोरी, इकाई मंत्री मोहित कोरी, इकाई सह मंत्री सत्येंद्र पटेल, इकाई संयोजक सम्पत सोनी, निलेश चक्रवर्ती, नितेश पटेल, नीलेश पटेल, अभिषेक पटेल, आलोक , संजय कोरी, सचिन कोरी, अवधेश सोनी, इन सभी को दायित्व सौंपा गया। इस मौके पर प्रखंड संयोजक आशुतोष मिश्रा, मंत्री अरविंद गुप्ता, सह संयोजक गजराज सिंह ठाकुर, ब्लोपासना प्रमुख अंकित बर्मन, अमन यादव, ज्ञानेंद्र पुराणिक, संजय, अमन बर्मन,सत्यम पटेल, सत्येंद्र पटेल, मृदुल चौबे आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *