#balaghat #भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील लांजी में महा आरती का किया गया आयोजन

बालाघाट जिले के तहसील मुख्यालय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष सदगुरु देव परमहंस योगीराज जी श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा भगवती दिव्य चेतना को जन-जन में जागृत करने व नशा मांसाहर से मुक्त चरित्रवान चेतनावन परोपकारी एवं पुरुषार्थ समाज का निर्माण करना इस संस्था का मुख्य उद्देश्य बताया गया है जहां लांजी तहसील में प्रत्येक माह के चौथे रविवार को आयोजन किया जाता जिसमे इस मानव कल्याण संगठन में अनेक गुरु भाई बहन अपने जीवन को धन्य बनाया है इस अवसर पर महा आरती चिंतन रखा गया जिसमें बजरंग सिंह राजपूत बालाघाट पवन पटले अध्यक्ष लांजी मोतीराम बिसेन प्रियंका भंडारकर सुलेखा शिंदे पदमा आमबादे सविता बिसेन घनश्याम सिल्लारे तथा गुरु भाई बहन पदाधिकारी गंन सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।