शहर के प्रसिद्ध मंदिर हनुमान टौरिया पर फिर शुरू हुई महाआरती

शहर के प्रसिद्ध मंदिर हनुमान टौरिया पर फिर शुरू हुई महाआरती
कोरोना के समय से बंद थी महाआरती
छतरपुर//छतरपुर शहर की प्रसिद्ध शिद्द पीठ हनुमान टौरिया पर कोरोना के बाद अब फिर से प्रत्येक मंगलवार को महाआरती शुरू हो गयी है हनुमान टौरिया के प्रमुख पुजारी राजू महाराज जी ने बताया कि अब हनुमान टौरिया में फिर से हर मंगलवार को महाआरती शुरू हो रही है महाआरती का महत्व बताते हुए कहा कि महाआरती में सभी देवी देवताओं का वास होता है इसलिए हर पंथ के लोग महाआरती में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें
चाणक्य न्यूज इंडिया से सागर संभाग हेड चक्रेश मिश्रा