संत श्री अतुलेशानंद जी की सालीचोका में भव्य श्रीराम कथा

चित्रकूट धाम के महान प्रबक्ता संत श्री जगतगुरु कन्नोजपीठाधीश्वर संत अतुलेशानंद जी (भारतीय हिंदू सेना संरक्षक) की अगली भव्य कथा का आयोजन नरसिंहपुर जिले के शालीचोका में संपन्न होगी जो माता रानी के पर्व नवदुर्गा में प्रति वर्ष होती है प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष 24 मार्च से प्रारंभ होकर 30 मार्च तक श्री रामकथा का भव्य आयोजन होगा जिसका समापन विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा। कथा के आयोजन समित श्री सिद्ध बाबा उत्थान समित (डांग)जिला नरसिंहपुर के सभी कार्यकर्ताओं ने सभी सनातन भक्तो तथा बालाजी सरकार और महाराज श्री के अनुयायियों को इस श्री रामकथा रूपी ज्ञान यज्ञ में सामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित कर प्रसाद रूपी अमृत को ग्रहण करने की अपील कीकथा के आयोजक समस्त सालिचोका निवासी मनीष राय,जीतू राय राकेश रोशन राय,प्रचेत गुप्ता जगदीश संकुल प्राचार्य गुलाब मास्टर सहित सभी आयोजको ने धर्मलाभ लेने के लिए सभी भक्तो से अपील की अपील की
चाणक्य न्यूज इंडिया से बिशेस संवाददाता
अनुरुद्ध मिश्रा 9589548999