मध्यप्रदेश खेल अलंकरण समारोह मे क्षेत्र की प्रतिभा को किया सम्मानित
मध्यप्रदेश खेल अलंकरण समारोह मे क्षेत्र की प्रतिभा को किया सम्मानित
कन्नौद | शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास जिले की प्रभारी मंत्री यशोदा राजेश सिंधिया ने टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल में आयोजित “मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह खातेगांव विधानसभा ग्रामीण क्षेत्र बचखाल की रहने वाली पूजा जाट को कुश्ती में एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया इस अवसर पर विधायक पंडित आशीष शर्मा ग्राम पंचायत बचखाल के पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण पप्पू गोरा मौजूद रहे।
मध्यप्रदेश खेल अलंकरण समारोह, भोपाल
मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह” मे हमारे क्षेत्र की पहली “एकलव्य” अवार्ड प्राप्त करने वाली ग्राम बचखाल की पूजा जाट क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।
प. आशीष गोविन्द शर्मा (विधायक) 173, खातेगांव विधानसभा
