मध्यप्रदेश सीएम शिवराज आज खरगोन जिले के बिस्टान क्षेत्र के अनकवाड़ी में आयोजित लाडली बहना और पैसा एक्ट जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे

0
https://youtu.be/jTUyZGn2rds

मध्यप्रदेश सीएम शिवराज आज खरगोन जिले के बिस्टान क्षेत्र के अनकवाड़ी में आयोजित लाडली बहना और पैसा एक्ट जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में जिले के 25 हजार से अधिक हितग्राही और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल हुए है।
कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन के साथ विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भ्रमण भी किया
खरगोन कलेक्टर द्वारा शिवलिंग एवम आजीविका मिशन की महिलायों द्वारा रखी भेंट दी गई
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि इस बार से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना समान की जगह 50 हजार का चेक दिया जाएगा, आगे नकद राशि देने का भी प्रावधान रखा जाएगा,
एवम 1 अप्रेल से शराब के अहाते बंद किये जायेंगे, 12वी की कक्षा बालिकाओ को 60% पर स्कूटी देने का भी प्रावधान होगा
पवन राठवे
ब्यूरो हेड
खंडवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *