लखनऊ जोन के एडीजी पीयूष मोर्डीया पहुंचे लखीमपुर खीरी।

प्लेस,लखीमपुर खीरी।
स्क्रिप्ट, शाहिद खान।
चार्ज संभालने के बाद पहली बार जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचे एडीजी जोन लखनऊ पीयूष मोर्डीया।
लखीमपुर खीरी पहुंचने के बाद एडीजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया व पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस लाइन में बने ऑफिसों का भी निरीक्षण किया साथ ही पुलिस लाइन में बने सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की।
वही एडीजी पीयूष मोर्डीया ने बताया की यूपी का सबसे बड़ा क्षेत्रफल वाला जिला हैं लखीमपुर खीरी व जनपद से नेपाल बॉर्डर भी लगा हुआ है बॉर्डर पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम है वही और भी शक्ति से कानून का पालन किया जाएगा।वहीं एडीजी पीयूष मोर्डीया ने व्यापारियों के संग मीटिंग कर सड़कों पर अतिक्रमण ना लगाने के लिए लोगों से कहा साथ ही टेंट वाले बैंड वालों से भी पुलिस के मार्फत से सड़क पर टेंट लाउड स्पीकर ना लगाने को कहा गया है।