बाजपेई उत्सव लॉन के यहां भगवान श्री कृष्ण भागवत का आयोजन
शहर क्षेत्र के अंतर्गत राना नगर कानपुर रोड स्थित बाजपेई बाजपेई उत्सव लॉन के यहां भगवान श्री कृष्ण भागवत का आयोजन, 23 फरवरी से 2 मार्च तक शाम 4:00 से 8:00 तक भागवत, पंडित जयशंकर महाराज जी ने श्री कृष्ण भागवत प्रस्तुत किया, महाराज जी ने श्री कृष्ण भगवान जी की जन्म लीला की कथा सुनाएं, भगवान विष्णु के अवतार कृष्ण अवतार की लीला के बारे में विस्तार पूर्वक श्रद्धालुओं को बताया, जब जब धरती पर अत्याचार दुराचार पड़ता है तब तक प्रभु का अवतार होता है प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है राजा कंस के अत्याचार अंत भी भगवान श्रीकृष्ण किया। महाराज जी ने बताया कि भागवत कथा सुनने का सौभाग्य भी बड़े भाग्य से मिलता है