महाशिवरात्रि पर्व पर गाजे बाजे के साथ निकली भगवान शिव की बारात

पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम और भक्ति भाव तरीके से मनाया जा रहा है देशभर के शिवालयों एवं 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ भगवान शिव के दर्शन करने के लिए उमड़ रही है, इसी के साथ पवई नगर सहित आसपास के क्षेत्र में भी महाशिवरात्रि का पर्व भक्ति भाव तरीके से मनाया जा रहा है, जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया है,पवई जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सिमरिया के चोपड़ा मन्दिर से विगत वर्षों की भांति गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ भगवान शिव की बारात निकाली गई बारात का जगह जगह लोगों द्वारा स्वागत किया गया | इसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे| शिवालयों को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया| महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है, इस दिन भगवान शिव की विशेष उपासना की जाती है साथ ही माता पार्वती की भी पूजा अर्चना की जाती है, यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का दिन माना जाता है, इस दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था, देश भर के मंदिरों में वैदिक मंत्रों एवं गंगाजल के साथ बेलपत्र,भांग,धतूरा,फल,मिष्ठान आदि के साथ भगवान शिव की पूजा की जाती है |
पन्ना से संतराम पटेल की रिपोर्ट