#katni #बस स्टैंड आडीटोरियम में आजीविका मेले का आयोजन

0

कटनी – मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा जिले में महिलाओं के द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों को बढ़ावा देने सहित बिक्री सह प्रदर्शन के लिए बस स्टैंड आडिटोरियम में तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का आयोजन किया गया है जो 1 अक्टूबर की रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

*मेेले में 70 प्रकार के आजीविका उत्पाद उपलब्ध*

                         आजीविका मेले में आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है। मिशन द्वारा 70 अलग-अलग प्रकार की आजीविका उत्पाद विक्रय हेतु उपलब्ध है इस मेले में उत्कृष्ट एवं गुणवत्ता युक्त उत्पाद जैसे सेनेटरी नैपकीन, ज्वेलरी, डिटर्रेंट पाउडर, डिशबार, हर्बल साबुन, गौमूत्र से तैयार उत्पाद, आचार पापड बडी, मसाले, डिजाइनर मोमबत्ती,जैविक सब्जियॉ, नमक,शुद्व सरसो तेल, खादी के कपडे, मुर्तिया, चायपत्ती, हैण्डलूम, झूमर, बैग, सजावटी सामान आदि उत्पाद विक्रय हेतु प्रदर्शित किये गये है। ग्राहकों से अपेक्षा है कि ग्रामीण महिला समूहों के द्वारा तैयार इन उत्पादों को खरीदकर वोकल फॉर लोकल को साकार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *