राज्य स्तरीय ”किसान कल्याण महाकुंभ“ का रीठी में सीधा प्रसारण

कटनी
रिपोर्टर गजराज सिंह ठाकुर
राज्य स्तरीय ”किसान कल्याण महाकुंभ“ का रीठी में सीधा प्रसारण
विधायक, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
10 हजार 858 कृषकों की कुल 2244.30 लाख रुपए की ब्याज राशि माफ
जिले के 17 हजार 373 किसानों को मिला प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ
कटनी( 13 जून )- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ में मंगलवार को आयोजित राज्य स्तरीय ”किसान कल्याण महाकुंभ“ से सिंगल क्लिक के माध्यम से कटनी जिले के 10 हजार 858 कृषकों की 22 करोड़ 44 लाख 30 हजार रूपये की ब्याज की राशि माफ हुई है। साथ ही जिले के 17 हजार 373 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिला है। इससे डिफॉल्टर हो चुके इन किसानों को अब कृषक सोसाइटी से खाद, बीज मिल सकेगा। राज्य स्तरीय आयोजन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
जिले के रीठी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पांडे, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, कलेक्टर अवि प्रसाद, सुनील उपाध्याय और अश्वनी गौतम मौजूद रहे।
दीप प्रज्जवलन कर शुरू किए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फॉर्म भरे गए 10 हजार 858 कृषकों की कुल 2244.30 लाख रुपए की ब्याज राशि माफ की है। सहायक आयुक्त सहकारिता राजयशवर्धन कुरील ने बताया कि कटनी जिले के अंतर्गत 54 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में 31 मार्च 2023 की स्थिति पर कृषि अंतर्गत 2 लाख रुपये तक के 11 हजार 893 कृषकों पर मूलधन 2617.49 लाख रुपये और ब्याज 2707.87 लाख रुपये को मिलाकर कुल 5325.36 लाख रुपए बकाया था। जिसमें से 11 हजार 893 कृषकों के विरुद्ध 10 हजार 858 कृषकों के फॉर्म भरे जाकर 2244.30 लाख रुपये की राशि माफ की गई।
इस मौके पर विधायक बहोरीबंद प्रणय पांडे ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि रीठी क्षेत्र के करीब 6 हजार किसानों को यहीं से रासायनिक उर्वरक व खाद आसानी से मिल सकेगी। किसानों को अब यहां-वहां भटकने के चक्कर से मुक्ति मिलेगी। विधायक श्री पांडे ने कहा कि कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रयासों से रीठी क्षेत्र के 109 ग्रामों के करीब 6 हजार किसानों को कृषि विपणन सहकारी समिति की सौगात मिली है। इससे किसानों को समिति द्वारा नगद मे सब्सिडी पर खाद उपलब्ध होगी। विधायक श्री पाण्डेय ने बताया कि रीठी विकासखण्ड के 109 ग्रामों में 279 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजना तैयार की गई है जिसका सर्वे कार्य भी शुरू हो चुका है। आने वाले डेढ़ वर्ष के भीतर इन सभी 109 गांवों के निवासियों को नल से घर पर जल मिलने लगेगा।
कार्यक्रम के दौरान उपसंचालक कृषि मनीष मिश्रा, राजयश वर्धन कुरील सहायक आयुक्त सहकारिता, सरपंच रीठी हनीष मोहम्मद सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।