पन्ना जिले की नगर परिषद पवई मेंदिखायागयाकायाकल्प कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
पवई /पन्ना
आज दिनांक 20 /2/23 को पन्ना जिले की नगर परिषद पवई मेंदिखायागयाकायाकल्प कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
जिसमें सिंगल क्लिक के माध्यम से नगर परिषद पवई को 50 लाख की राशि की गई आवंटित की गई तथा मध्यप्रदेश की 413 नगरीय निकायों के कायाकल्प अभियान हेतु भोपाल के कुशा भाऊ ठाकरे सभागार मेंआयोजित कायाकल्प कार्यक्रम में सोमवार को स्वीकृत 750 करोड़ रुपए में से 350 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से निकायों के कायाकल्प हेतु प्रदान की गई, साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा निकायों के जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद किया गया | इसी कार्यक्रम के तहत नगर परिषद पवई में कायाकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया, परिसर में एलईडी के माध्यम से भोपाल में आयोजित कायाकल्प कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी लोगों को दिखाया गया, नगर परिषद पवई की सड़कों के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है जिससे सड़को का काया कल्प होगा| इस दौरान नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल संवाद किया गया, इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री बसंत दहायत सहित अरुण कुमार नगायच एवं देवी खटीक सहित समस्त पार्षद गण एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जमुना खटीक वगैरा, पत्रकार गण एवं नगर के आम लोग मौजूद रहे! चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी पन्ना /पवई से संवाददाता
पं,ज्ञानप्रकाश तिवारी (बाबा) की रिपोर्ट✍️