LIVE-PM मोदी के मन की बात का 104वां एपिसोड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 27 अगस्त को अपने मन की बात प्रोग्राम के जरिए देशवासियों से बात। पीएम मोदी के मन की बात का यह 104वां एपिसोड ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार्यक्रम में झारखंड के लोहरदगा के मसियातु गांव की चर्चा होने वाली है। पीएम ने इस गांव का चुनाव आत्मनिर्भर भारत के रूप में लोगों को जागरूक करने के लिए किया है। इस गांव के लोगों की खासियत है कि वे बांस से अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स बनाते हैं।
पीएम इस गांव के लोगों से बात भी कर सकते हैं। वहीं, हाल ही में की गई एक स्टडी के मुताबिक, 23 करोड़ लोग मन की बात के रेगुलर लिसनर्स हैं। वहीं कम से कम 100 करोड़ लोगों ने इस कार्यक्रम को एक बार जरूर सुना है।
