छतरपुर में बिकेगी डेढ़ अरब रूपए की एक बर्ष में मदिरा

20 फीसदी से अधिक का हासिल हुआ राजस्व वसूल,24 समूह में से 16 के आए टेण्डर
छतरपुर जिले में शनिवार को खोले गए मदिरा टेण्डरों के मुताबिक चौबे तिराहा समूह का ठेका आकाश राय ने लिया है। वहीं बस स्टेण्ड की शराब दुकान का ठेका मेडस्टोन ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड ने हासिल किया है। इसी तरह घुवारा की दुकान सुनीता राय को,लवकुशनगर की शराब दुकान मेसर्स केडीआई ग्रुप को,नौगांव इंग्लिश पंकज राय को तथा चंदला की शराब दुकान मेडस्टोन ट्रेडर्स को मिली है। इसी तरह नौगांव देशी आरती शिवहरे को, ईशानगर में नरेश राय को व बमीठा में आरती शिवहरे को शराब दुकान मिली है। कुल 9 समूहों के खोले गए टेण्डरों में 1 अरब 45 करोड़ रूपए के करीब राजस्व की प्राप्ति हुई है। शेष दुकानों की प्रक्रिया रविवार सुबह 9 बजे से होगी। इस प्रक्रिया में डिप्टी कमिश्नर आबकारी सागर प्रमोद झा के अलावा आबकारी अधिकारी भीमराव वैद्य, एडीओ उपनिरीक्षण के अलावा आबकारी ठेकेदार मौजूद रहे। बाहरी ठेकेदारों का रहा दबदबाजिले की शराब दुकानों के टेण्डरों में बाहरी ठेकेदारों का खासा दखल देखने को मिला है। आकाश राय झांसी, मेडस्टोन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल, बुन्देला कंपनी टीकमगढ़ सहित अन्य स्थानों के ठेकेदारों ने जिले की शराब दुकानों के ठेके लिए हैं। भोपाल, झांसी, टीकमगढ़ के लोगों ने अधिक बोली लगाकर शराब दुकानों पर कब्जा जमाया है।
चाणक्य न्यूज इंडिया सागर संभाग हेड
चक्रेश मिश्रा