भाजपा नेता के संरक्षण में गांव-गांव बेची जा रही शराब

छतरपुर। भाजपा नेता के संरक्षण में शराब माफिया गांव-गांव ले जाकर बेच रहे शराब,राजनगर थाना अंतर्गत ग्राम गोमाकला के पठवापुरवा में शनिवार की शाम 7 बजे ग्रामीणों ने सफेद कलर की बोलेरो गाड़ी mp16cb 7852 में 15 पेटी शराब सहित महेन्द्र सिंह,देवकी तिवारी ,2 लोगों को पकड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि पहले थाना राजनगर में सूचना दी जब पुलिस नहीं आई तो एसपी अमित सांगी को फोन पर सूचना दी जिसके बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए राजनगर थाना पुलिस शराब सहित गाड़ी को थाने ले गई। पुलिस ने ipc की धारा 34,2 की महेन्द्र सिंह, देवकी तिवारी पर कार्यवाही की। विगत दिनों आबकारी विभाग ने भी गोमाकला के पठवापुरवा से शराब जप्त की थी। ग्रामीणों ने बताया कि तालगांव के शराब ठेकेदार अभिषेक मिश्रा के द्वारा गांव में शराब खुलेआम बेची जा रही है शराब ठेकेदार अभिषेक मिश्रा को भाजपा नेता का संरक्षण है जिस कारण ठेकेदार खुलेआम शराब बेच रहा है। नाराज ग्रामीणों ने कहा अगर इसी तरह चलता रहा तो भाजपा को नहीं देंगे एक भी वोट।