लायंस क्लब विदिशा द्वारा लायंस वर्ल्ड वाइड इंडक्शन डे मनाया गया।

0

लायंस क्लब विदिशा द्वारा लायंस वर्ल्ड वाइड इंडक्शन डे मनाया गया।

प्रकाश मिश्रा,ब्यूरो हेड विदिशा

दिनांक 29 अप्रैल को विदिशा के स्थानीय प्राइड होटल में लायंस परिवार में जुड़े नये सदस्यों को सामूहिक शपथ दिलाकर वर्ल्ड वाइड इंडक्शन मनाया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत जी एम टी को- कॉर्डिनेटर लायन शालिनी भार्गव ने अपने स्वागत उद्बोधन से करते हुए सदन में उपस्थित सभी अतिथियो व लायन साथियों का स्वागत किया।वर्ल्ड वाइड इंडक्शन डे के बारे में जानकारी देते हुए शालिनी भार्गव ने बताया की ये एक विश्वव्यापी इवेंट है ज़ो की प्रत्येक वर्ष अप्रैल के आख़िरी शनिवार को मनाया जाता है ।इसका उद्देश्य लायंस परिवार में जुड़े नये सदस्यों का स्वागत ,उत्साहवर्धन कर उन्हें नये सदस्यों को जोड़ने के लिये प्रोत्साहित करना है ।क्वालिटी मेम्बरशिप की बात करते हुए बताया की लायंस इंटरनेशनल क्वालिटी मेम्बरशिप के लिये प्रतिबद्ध है हमे अपनी सेवा गतिविधियों को अधिक प्रभावी एवं सुचारू रूप से चलाने के लिये अच्छे सदस्यों की हमेशा से ज़रूरत रही है इसके लिये लायंस इंटरनेशनल 1917 से सदस्यता वृद्धि हेतु प्रयासरत है एवं लोगो को क्वालिटी मेम्बरशिप के लिये प्रोत्साहित कर रही है इंडक्शन डे सेलिब्रेट करके हम न केवल सदस्यता वृद्धि में बढ़ोतरी कर सकने में कामयाबी मिलेगी अपितु लायंस साथियों व अन्य क्लब्स में इसके प्रति जागरूकता भी बड़ा सकेंगे ।मौजूद सभी क्लब के अध्यक्षों से अनुरोध किया की वे बेहतर सदस्य वृद्धि के लिये अपने क्लब में एक मेम्बरशिप चेयरपर्सन अवश्य नियुक्त करें जो की स्थानीय लोगो में लायंस इंटरनेशनल के प्रति सकारात्मक छवि का निर्माण कर क्वालिटी मेम्बरशिप के लिये प्रोत्साहित करे
लायन शालिनी भार्गव ने सदन को जानकारी प्रेषित करते हुए ये भी बताया हमारी डिस्ट्रिक्ट 323 जी2 में पहली बार वर्ल्ड वाइड इंडक्शन डे मनाया जा रहा है इससे पहले अंतिम बार सन 2003 में जब हमारा यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट 323 था उस समय के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन एम के जैन जी के नेतृत्व में मनाया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी एम सी एस एम जे एफ लायन अतुल शाह जी ने सदन में उपस्थित सदस्यों को बताया की हमे अपनी सेवा गतिविधियों को इतना प्रभावी बनाना चाहिये की लोग हमारे पास आकार हमारी संस्था की सदस्यता लेने की इच्छा ज़ाहिर करे ।उन्होंने ये भी बताया की कई जगह पर तो लायंस क्लब की सालाना फ़ीस 1 लाख रुपये तक है फिर भी लोगो को सदस्यता लेने के लिये वर्षों इंतज़ार करना पड़ता है ।
भोपाल से पधारे विशिष्ट अतिथि पी डी जी लायन कमल भंडारी जी बहुत ही रोचक अंदाज़ में 1 जुलाई 2022 के बाद से लेकर 29 अप्रैल 2023 तक जुड़े क़रीब 26 नये सदस्यों को सामूहिक शपथ दिलाते हुए शपथ का वाचन भी करवाया ।
कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट भी दिए गये ।
लायंस वर्ल्ड वाइड डे पर आयोजित कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा जी एम टी कॉर्डिनेटर लायन राजेश सुक्रमणि जी के निर्देशन में बनी थी
इस अवसर पर एफ़डीआई लायन अल्पना वर्मा, एफ़डीआई लायन महेश मालवीय, रीजन चेयरपर्सन ला जी एस चौहान,ज़ोन चेयरपर्सन ला शशि अग्रवाल,ला अनुभा जैन,लायंस ऑफ विदिशा कॉर्डिनेटर ला मुदित बंसल सहित सभी क्लबस के अध्यक्ष व लायन साथी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *