विधायक द्वारा केल नदी के पुल का भूमिपूजन कर किया शिलान्यास

छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा छेत्र के विधायक राजेश प्रजापति द्वारा छेत्र की जनता के लिए कई बिकास की योजनाएं जनता के मांगो के अनुसार कराई जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 06.05.2023 विधानसभा छेत्र 49 चंदला की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग बारीगढ़ से गौरिहार मार्ग पर ग्राम रामपुर में केल नदी पर 1059.25 लाख की लागत से बनने पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर शुभारंभ किया इस पुल का निर्माण होने से गौरिहार से बारीगढ़, लवकुश,नगर महोबा ,बांदा जाने वाली क्षेत्रीय जनता का सफर बहुत आसान होगा एवं रोजगार के नए अवसर क्षेत्र जनता के लिए उपलब्ध होंगे ।
चाणक्य न्यूज इंडिया से विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा