छतरपुर-जिले में अवैध क्लीनिको पर होगी कानूनी कार्रवाई

0

छतरपुर जिले के अंदर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रही अवैध क्लीनिक जो झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा संचालित की जा रही है m जिनकी शिकायते लगातार क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है जिसको लेकर कलेक्टर संदीप जीआर के द्वारा सीएमएचओ लखन तिवारी को आदेश दिया गया है कि जल्द टीम गठित करके झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाए वही सीएमएचओ लखन तिवारी का कहना है कलेक्टर के आदेश अनुसार जिले के बीएमओ को एक लिखित आदेश के जरिए जिले में संचालक अवैध क्लीनिक को पर जल्द कार्रवाई करवाएंगे श्री तिवारी ने कहा कि मेरे रहते हुए जिले में एक भी अवैध क्लीनिक नहीं चलेगी जांच के दौरान अगर कोई पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए एफ आईआर दर्ज की जाएगी। देखना होगा कि कलेक्टर के आदेश का कहा तक स्वास्थ विभाग द्वारा पालन किया जाता है और इस प्रकार जनता को इलाज की जानकारी न होते हुए भी उनकी सेहत से खिलवाड़ करने बालो पर कब कार्यवाही हो पाती है
चाणक्य न्यूज इंडिया से विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा

https://youtu.be/MqU6Gr38Dq4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *