विगत माह 14 लापरवाह शिक्षकों पर हुई थी निलंबन की कार्यवाही, उसके बाद भी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं शिक्षक

*जिला प्रशासन के निर्देशों की उड़ा रहे हैं धज्जिया
दमोह/एन०एच०आई० न्यूज़ : मध्यप्रदेश सरकार शासकीय स्कूलों का स्तर सुधारने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है लेकिन व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी से छात्रों का भविष्य अंधेरे में जाता दिखाई दे रहा है। विगत माह दमोह जिले में ऐसे ही 14 लापरवाह शिक्षकों को निलंबित किया गया था इसके बावजूद भी शिक्षक मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं आपको बता दें कि विगत माह जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों की मॉनिटरिंग कराई जा रही थी जिसमे विभिन्न स्कूलों के 14 शिक्षक अनुपस्थित मिले थे जिन पर जिला कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई की थी जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था तो वहीं आज भी कई स्कूलों के शिक्षक मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला दमोह ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुडर हरदुआ से सामने आया है जहां पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की अनियमितताओं से विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार के दिन दोपहर 12 बजे तक शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे। स्कूल परिसर में बच्चे शिक्षकों के इंतजार में बैठे हुए थे। ग्रामीणों की माने तो शिक्षकों के आने जाने का कोई निश्चित समय नहीं है। जब इस संबंध में मिडिल स्कूल के एचएम श्री वर्मा को कई बार फोन लगाया परन्तु फोन नहीं उठाया बहरहाल देखना होगा कि प्रशासन ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर क्या कार्यवाही करता है।
इस संबंध में दमोह बीआरसी से फोन पर संपर्क करना चाहा परन्तु संपर्क नहीं हो पाया।
