#gajipur #सेना के हवलदार राजेंद्र यादव को दी गई अंतिम विदाई
गाज़ीपुर तहसील के सादात थाना क्षेत्र के इकरा गांव से है जहा जम्मू कश्मीर में सेना के हवलदार राजेंद्र यादव का अंतिम संस्कार रविवार को दोपहर में स्थानीय जौहरगंज स्थित शमशान पर गार्ड आफ आनर के साथ किया गया। इस मौके पर प्रशासन की ओर से प्रतिनिधि के रूप में एडीएम अरुण कुमार सिंह और एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने उनके शव पर माल्यार्पण कर उन्हें अंतिम विदाई दी।सेना के जवानों द्वारा बजाई जा रही मातमी धुन और जवान बेटे को पंच तत्व में विलीन होता देख पिता राम सकल यादव की आंखें एक बार फिर भर आई। मौके पर उपस्थित दोनों छोटे बच्चे अंश 7वर्ष और आयुष 5 वर्ष की नाजुक स्थिति देख मौके पर जुटी भीड़ भी अपनी आंखों के आंसू रोक नहीं पा रही थी। एक माह पूर्व छुट्टी में घर आए सेवा के इस जवान के खो जाने से सभी गमगीन मुद्रा में दिखे।
जवान की अंतिम यात्रा में उनके चाहने वाले लोगों का हुजूम देखकर वृद्ध पिता की सूनी आंखों में गहराती उदासी बहुत कुछ बयां कर रही थी। भरी आंखों के बीच जब उन्होंने यह कहा कि मेरा बड़ा बेटा भी देश सेवा कर रहा है। मुझे गर्व है की देश सेवा में मेरे दूसरे नंबर के बेटे ने शहादत दी है, इससे दुःखी हूं पर विचलित नहीं।