राजगढ़-कंचन हॉस्पिटल राजगढ़ में लेसर स्टोन सर्जरी से महिला की किडनी व बच्चे की पीसाब की थैली बिना टांके व चीरे से स्टोन निकला गया

0

आप को बता दे नगर राजगढ़ के कंचन हॉस्पिटल में लगातार सुविधा में वृद्धि हो रही पिछले दिन दो मरीज जो स्टोन पथरी से परेशान थे , वो अपना इलाज करवाने पहुंचे जहा डॉक्टर सुधीर चावला और उनकी टीम ने आत्यधुनिक तकनीक लेसर सर्जरी से महीन छिद्र मिनी psl के माध्यम से महिला की राइट किडनी से 2 cm व बच्चे की पिसाब की थैली से 7mm स्टोन पथरी को भार निकाल व सर्जरी सफलतापूर्वक की गई इस प्रकार की सेवा राजगढ़ नगर में उपलब्ध होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

सरदारपुर से दीपक प्रजापति की रिपोर्ट

https://youtu.be/6tHzC7GOsqA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *