लालू प्रसाद यादव जी का जन्मदिन युवा प्रखंड अध्यक्ष नवा बाजार उपेंद्र यादव में मनाया गया

0

पलामू झारखंड से अमितेश रंजन की रिपोर्ट
आज दिनांक 11/06/2023 को प्रखंड नवा बाजार के पंचायत कंडा मे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी का जन्मदिन युवा प्रखंड अध्यक्ष नवा बाजार उपेंद्र यादव के अध्यक्षता में मनाया गया प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर श्याम दास सिंह यादव के निर्देशानुसार सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ जन्मदिन मनाया गया वहीं उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष उपेंदर चौधरी ने बताया कि लालू जी गरीबों का मसीहा है लालू यादव एक नाम नहीं एक विचारधारा है जो हमेशा गरीबों के साथ रहता है वहीं उपस्थित जिला उपाध्यक्ष अशोक राम ने बताया कि 90 के दशक में हमारे पूर्वजों को कुर्सी पर नहीं बैठने दिया जाता था 90 के बाद लालू जी का देन है कि आज हम लोग प्रखंड थाना में जाकर अपना आवाज को उठाते हैं और युवा प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने बताया की लालू जी का जीवन संघर्ष भरा रहा है उन्होंने जेपी के आंदोलन में भाग लिए और कम उम्र में ही उन्हें जेल जाना पड़ा उसके बाद भी समानतवादियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखें आज उन्हीं का देन है कि हर जगह हम लोग अपना आवाज बुलंद रखते हैं वहीं उपस्थित छात्र प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू मेहता जी प्रखंड सचिव महेंद्र यादव जी मीडिया प्रभारी नीरज मेहता जी ईटको पंचायत के पंचायत अध्यक्ष ईस्ताक अंसारी जी सदाम जी मनोज पाल जी रोशन गुप्ता जी अभय यादव जी छोटू भुईयां जी राहुल गुप्ता जी संजय पासवान जी धनजय राम जी चंदन यादव जी नंदलाल यादव जी बालेश्वर यादव जी मनीष कुमार वशिष्ट यादव जी गुड्डू यादव जी जय लाल यादव जी लक्ष्मण राम जी ननकू पाल जी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *