#महोबा #सिद्ध पीठ माँ मदारन देवी के दरबार में लाखों भक्तों ने टेका माथा

महोबा जनपद के चरखारी में सिद्ध पीठ मदारन माता मन्दिर में कई दशकों से नाग पंचमी पर्व पर लगने वाले मेले में लाखों भक्तों ने माँ के दरबार में पहुँच कर पूजा अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त किया ।
बतादें कि चरखारी नगर से 05 कि०मी० दूर जंगली इलाके मैं स्थित मदारन माता प्राचीन मन्दिर में नागपंचमी के दिन कई दशकों से ऐतिहासिक मेला लगता है जिसमें बुन्देल खण्ड भर से लाखों श्रद्धालुओं सुबह से ही मां के दरवार में पहुंचकर पूजा अर्चना कर माता का आर्शीवाद प्राप्त करते है ऐसी मान्यता है कि माता के दरबार में आये हुए श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती है विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी लाखों की संख्या में लोग माता के दरबार में पहुंचे और अपनी मन्नत मांगकर माता के जयकारे भी लगाये मन्दिर कमेटी, समाजसेवियों एवं बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने मेले में आये हुए लोगों के लिए उचित व्यवस्थाएं की
पुलिस व्यवस्था रही चाक चौबन्द
मेले में पुलिस की चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रही कि कोई अप्रिय घटना न हो सके मौके पर एस ओ चरखारी गणेश कुमार, कस्बा चौकी प्रभारी सुभाष तिवारी, महिला चौकी प्रभारी नीलम यादव आदि पुलिस बल की उपस्थिति रही वही स्वास्थ विभाग ने प्राथमिक स्वास्थ्य सहायता केन्द्र का शिविर तो लगा दिया पर स्वास्थ कर्मचारीगण नदारत रहे।जिससे भक्तों को स्वास्थ्य शिविर का कोई लाभ नहीं मिल पाया भीषण गर्मी होने के बावजूद दर्शनार्थियों को धूप गर्मी से बचाव केन्द्र साबित हुआ । स्वास्थ्य शिविर पूरे दिन लोगों में चर्चा का विषय बना रहा