लखीमपुर खीरी-एसपी ने बनाए गए नवीन थाना शारदानगर का किया शुभारम्भ।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने जनपद में नवनिर्मित थाना शारदानगर का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नए सुविधायुक्त भवन का शुभारम्भ किया। एसपी द्वारा थाने का शुभारंभ करने के पश्चात पूरे थाना भवन का निरीक्षण भी किया।इसके साथ ही वर्तमान में जनपद में कार्यरत थानों की कुल संख्या 26 हो गई है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन के माध्यम से समस्त क्षेत्रीय संभ्रान्त व्यक्तियों व स्थानीय जनता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया तथा यह अपेक्षा की गई कि नवनिर्मित पुलिस थाना शारदानगर आने वाले समय में अपनी सार्थकता को सिद्ध करेगा तथा संपूर्ण क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण स्थापित होगा। साथ ही एसपी ने थाना शारदानगर पर नियुक्त किए गए प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार व अन्य कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।
लखीमपुर खीरी।
शाहिद खान।