लखीमपुर खीरी-सदर कोतवाली पुलिस ने हत्या की घटना का 48 घंटे के अन्दर किया खुलासा

0

पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी गणेश प्रसाद साह ने बताया की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिदायतनगर में साबिर की हुई हत्या के संबंध में सदर कोतवाली में मुकदमा लिखा गया था। जिसकी पुलिस द्वारा की जा रही विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन, ह्यूमन इंटेलीजेंस व तकनीकी सहायता के आधार पर घटना में सामिल मृतक के साले रोनक अली को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक जाबिर उसका रिस्ते में बहनोई था जिसका कई वर्ष पूर्व मेरी पत्नी के साथ अवैध संबंध था। इस बात से रौनक काफी नाराज था। इसी बात को लेकर जब जाबिर सुबह नबाज पढ़ने जा रहा था तभी मोड़ पर रौनक ने मौका मिलते ही जाबिर की बांके से वार कर हत्या करके शव को बगल में एक अर्धनिर्मित बने मकान में डाल दिया था और में मौके से भाग गया था।
वही हत्या की घटना का 48 घंटे के अन्दर खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बीस हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया है।

लखीमपुर खीरी।

शाहिद खान

https://youtu.be/GtrirJgqo_M

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *