लखीमपुर खीरी पुलिस ने 74 मोबाइल फोन किए बरामद

यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देश में सर्विसलांस सेल क्राइम ब्रांच द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सफ़लता हाथ लगी है। बता दें कि क्राइम ब्रांच टीम ने अलग-अलग कंपनियों के लगभग 74 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बरामद हुए मोबाइलों की कीमत लगभग 9 लाख 61 हजार रुपए है। उन्होंने बताया कि आवेदकों के द्वारा विभिन्न तिथियों में मोबाइल फोन खो जाने के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच टीम द्वारा फोन बरामद किए गए हैं। आवेदकों को पुलिस ऑफिस में बुलाकर उनके खोए हुए फोन वापस लौटाए जा रहे हैं।