लखीमपुर खीरी।रमजान के पाक महीने में दिल खोलकर कि गरीबों की मदद।

पवित्र रमजान के महीने में हर साहिबे हैसियत मुसलमान गरीबों की दिल खोलकर मदद करता है। कहां जाता है रमजान बरकतों वाला महीना है और ऐसे में हर साहिबे हैसियत मुसलमान को गरीबों की मदद करनी चाहिए। इसी को लेकर पलिया कला निवासी सपा नेता रेहान खान चाहे वो कोविड-19 रहा हो या फिर बाढ़ ग्रसित इलाके रहे हो लगातार वह गरीबों की मदद करते नजर आते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार के दिन सपा नेता रेहान खान ने अपने आवास पर हजारों की तादाद में महिलाओं व बुजुर्गों को ईद में पहनने के लिए नए कपड़े ईद में बनाई जाने वाली मीठी सेवईयां व नगद रुपए वितरित किए। तो वहीं छोटे-छोटे बच्चों और बच्चियों को भी ईद के कपड़े व रुपए वितरित किए। महिलाओं और बुजुर्गों के साथ-साथ मासूम बच्चों को कपड़े मिलने के बाद उनके चेहरे खिल उठे। सपा नेता रेहान खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया पलिया तराई इलाका है। यहां पर हर साल बाढ़ के चलते लोगों का सब कुछ तबाह और बर्बाद हो जाता है। ऐसे में हम उनको तक पहुंच कर उनको जरूरत की राहत सामग्री पहुंचाने का काम करते हैं इसके साथ गरीबों के परिवार में लड़कियों की शादी या उनके परिवार में इलाज को लेकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं उन्होंने बताया कि आज ईद को लेकर तमाम गरीबों को नए कपड़े बच्चों और बच्चियों के नए सूट इसके साथ ही ईद सामग्री व नगद रुपए वितरित किए। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश है कि गरीबों की मदद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।