लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री शिवराज जी चौहान ने दुसरी किस्त

आज लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री शिवराज जी चौहान ने दुसरी किस्त इन्दौर से कार्यक्रम के से डाली नगर परिषद कन्नौद अम्बेडकर भवन के कार्यक्रम में लाडली बहना का लाड़ला भाई लोकप्रिय विधायक पं आशीष जी शर्मा ने सभी बहनों को पुष्प वर्षा कर स्वागत किया मिठाई खिलाकर बधाई दी जय भाजपा विजय भाजपा
कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम जी जाट दीपक जी अग्रवाल पार्षद प्रतिनिधि अनोखी चौहान राजेश यादव टाईगर विशाल भावसार संजय झांझोट पार्षद राधेश्याम खत्री शैलेश सल्लाम दिलीप यादव सिओमो प्रमिला ठाकुर महिला बाल विकास अधिकारी सपना दिदी व सभी नगर परिषद अधिकारी व कर्मचारी गंण मौजूद थे
चाणक्य न्यूज़ इंडिया रिपोर्टर गणेश जयसवाल तहसील कन्नौद जिला देवास