श्रमिक संगठन जेसीएमयू का सीसीएल कथारा प्रबंधन से 23 सुत्री मांगों को लेकर हुई वार्ता

0

झारखंड बोकारो से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट

कथारा में जेसीएमयू का सीसीएल प्रबंधन से 23 सुत्री मांगों पर हुई वार्ता।

श्रमिक संगठन झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के द्वारा पूर्व में सीसीएल कथारा प्रबंधन को दिए गए 23 सूत्री मांगों को लेकर आज सोमवार की शाम को यूनियन के का सीसीएल प्रबंधन से वार्ता की गई जिसमें यूनियन के जोनल सचिव सह निगरानी समिति सदस्य जयनारायण महतो एवं क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद सहित सदस्यों एवं सीसीएल कथारा महाप्रबंधक डीके गुप्ता की उपस्थिति में 23 सूत्री मांगों को लेकर बारी-बारी से चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से निजी कंपनियों में कार्यरत मजदूरों को हाई पावर कमेटी के द्वारा निर्धारित वेतनमान सुनिश्चित किया जाए,
झारखंड सरकार के नियोजन नीति के अनुसार आउटसोर्सिंग कंपनियों में स्थानीय लोगों को 75% रोजगार दिया जाए सहित मांगे शामिल है वही सभी मांगों को सुन महाप्रबंधक डिके गुप्ता ने आस्वस्त करते हुए संभवतः समाधान करने का आश्वासन दिया वहीं वार्ता में यूनियन की ओर से काशीनाथ तूरी, रंजीत महतो, सुरेश कमार ,सुरोधा मांझी, शंकर पासवान, कुंती देवी, मेनु देवी, पूजा मुर्मू जबकि सीसीएल प्रबंधन की ओर से एसओपी जयंत सिन्हा, देवनंदन कुमार, गुरु प्रसाद मंडल सहित कई मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *