कुसमानिया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सम्पन्न हुआ

0

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सम्पन्न हुआ। दि. 21.0-2023 को अन्तराष्ट्रिययोग दिवस के उपलक्ष में शा० उ०मा०वि० कुसमानिया में योग कार्यक्रम का आयोजन सांसद प्रतिनिधिध महेश परमार, सरपंच प्रतिनिधि पवन‌ भावसार

डॉ. विजय यादव गणेश जायसवाल, कैलाश साडीवाल की उपस्थित हुए एवं स्टाफ की उपस्थिति में आयोजित किया गया कार्यक्रम को प्रारम्भ अतिथियों द्वारा, स्वामी विवेकानन्डजी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन किया गया एवं सामूहिक रूप से योग प्राणायाम आसन का अभ्यास किया गया इस अवसर पर प्राचार्य जारत के द्वारा संस्थान की उपलब्धियों को अतिथियों के समझ रखते हुए बताया कि संस्था मैं बोर्ड परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा फायर सेकेण्ड्री बोर्ड में छात्र युवराज एवं छात्रा सलोनी स्कूटी के लिए चुने गए

०६ छात्रछात्रा लैपटॉप के लिए घोषित । किए गए अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं को जनों ने बधाई दी चाणक्य इंडिया न्यूज़ कन्नौद गणेश जयसवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *