गोकशी का कुरेश समाज करेगा विरोध

गोकशी का कुरेश समाज करेगा विरोध
*दमोह कसाई मंडी में कुरैश समाज के द्वारा गोकशी विरोध को देखते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की अब गोकशी नहीं होगी और जो भी व्यक्ति गोकशी करेगा या गाय लेकर मंडी पहुंचेगा समाज के द्वारा पुलिस को सूचना देकर उस पर कारवाही करवाई जावेगीयह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया जिसका कड़ाई से पालन किया जाएगा जिसमे कोतवाली टी आई विजय सिंह राजपूत अपनी बात रखी