नूंह हिंसा के दंगाईयों पर एक्शन: खट्टर सरकार का चला बुलडोजर

नूंह में हिंसा के बाद सरकार का बुलडोजर चलने लगा है। शुक्रवार को नल्हड मंदिर की तरफ जाने वाले रोड और मंदिर के आसपास बने अवैध मकान और दुकानों को तोड़ा गया है। इससे पहले तावडू नगर की मोहम्मदपुर रोड स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण भूमि किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया।
यह बांग्लादेश से आए रोहिंग्या लोगों द्वारा बसाई गई बस्ती थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह लोग भी 31 जुलाई को नूंह हिंसा में शामिल थे। शुक्रवार शाम पांच बजे के लगभग जिला प्रशासन की कई टीमें बुलडोजर लेकर नल्हड मंदिर की तरफ जाने वाले रोड पर पहुंची। जहां उन्होंने एक के बाद एक करीब 25 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया।
उपायुक्त प्रशांत पंवार ने पुष्टि करते हुए बताया कि नल्हड़ शिव मंदिर के पीछे वन विभाग की लगभग पांच एकड़ भूमि पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था, जिसे शुक्रवार को धराशायी किया गया। इसी प्रकार पुन्हाना में वन विभाग की छह एकड़ भूमि पर अवैध रूप से बने मकान को धराशायी किया गया।
नगीना के क्षेत्र धोबी घाट में भी तोड़-फोड़ दस्ते द्वारा लगभग एक एकड़ भूमि को खाली करवाया गया। इसी प्रकार गांव नांगल मुबारिकपुर में दो एकड़ भूमि पर बने शेड तोड़ा गया है। माना जा रहा है कि जिले भर में की गई इस कार्रवाई में 250 से ज्यादा झुग्गियां और अन्य निर्माणों को ढहाया गया है।