टिकरी हार के गड्ढे में मिली लाश पर खजुराहो पुलिस का खुलासा

छतरपुर जिले के खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे को मिली बड़ी सफलता गड्ढे में मिली लाश की शिनाख्त कर 48 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार छतरपुर जिले के खजुराहो थाना छेत्र में दिनांक 13.3.2023 को परम कोंदर निवासी कुंदरपुरा के खेत के पास नाला किनारे गोलाकार लगी झाड़ियों की बारी के बीच टिकरी हार से मृतक धर्मेन्द्र बसोर पिता प्रभूदयाल बसोर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम टिकरी का शव जमीन में गड्ड़ा में मिट्टी से दबा हुआ मिलने पर मर्ग सदर कायम किया जाकर जांच में लिया गया एवं जांच उपरांत मृतक की मृत्यू करेंट लगने से होने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 84/2023 धारा 304,201 ताहि कायम किया जाकर विवेचना में लिया।अपराध कायमी उपरांत मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के निर्देशन में एसडीओपी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु टीम का गठन किया गया कार्यवाही के दौरान दिनांक 15.3.2023 को प्रकरण के आरोपी करन आदिवासी पिता परम आदिवासी उम्र 32 वर्ष निवासी कुंदरपुरा गिरफ्तार किया गया जिससे पूछतांछ की गई जो इसके खेत टिकरी हार से धर्मेन्द्र बसोर महुआ के डिब्बा चोरी कर ले जाता था जो इसने अपने खेत में बनी टपरिया के पास विद्धुत करेंट फैला दिया था सुबह आने पर धर्मेन्द्र बसोर की लाश खेत पर मिलने पर लाश को वही पास में जमीन में गड्ड़ा खोदकर दफना दिया था एवं आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गया विद्धुत संबंधी सामग्री एवं शव को जमीन में गाड़ने वाला समान जप्त किया।सराहनीय कार्य- उनि संदीप खरे थाना प्रभारी खजुराहो, उनि तिलक सिंह विवेचक, सउनि रामरूप पाठक, सउनि एस.के.गर्ग, सउनि सैयद समीमुल हक, सउनि ख्रीस्तोफर टोप्पो, आर. रामशंकर सिंह, आर. सोनू यादव, आर. मनीष दुवे, रहे मौजूद
चाणक्य न्यूज इंडिया सागर संभाग
बिशेस संबाददाता अनुरुद्ध मिश्रा