खजुराहो पुलिस ने किया एक बडे अपराध व लूट चोरी एवं वाहन चोरी का खुलासा

0

खजुराहो पुलिस ने किया एक बडे अपराध व लूट चोरी एवं वाहन चोरी का खुला
छतरपुर जिले के खजुराहो एसडीओपी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ जिसमे थाना खजुराहो पुलिस ने किया लूट चोरी एवं वाहन चोरी का खुलासा । पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा एवं अति० पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में तथा SDOP खजुराहो श्री मनमोहन बघेल के कुशल नेतृत्व मे उनि संदीप खरे थानाप्रभारी खजुराहो व उनकी टीम ने किया लूट चोरी एवं वाहन चोरी का खुलासा पकड़े 03 आरोपी एवं एक अपचारी बालक एवं 46000 रूपये नगद एवं 505000/- पाँच लाख पाँच हजार रूपये का मशरूका बरामद किया

  1. थाना खजुराहो के अपoक0 308/22 धारा 394 ता0हि) में आरोपी अवध पटेल, राहुल पटेल से लूटी गई।
    टार्च, 500/- रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त कटटा, कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मो० सा० अपाचे बरामद की गई है। बरामद मशरूका कुल कीमती करीबन 125000/- रूप्ये
  2. थाना खजुराहो के अप०कं0 19/23 धारा 457.380 ता०हि० माया बिहार में हुई चोरी में आरोपी अवध पटेल से 10000/- रू० नगद एवं सोने की एक अंगूठी राहुल पटेल से 11000/- रू० नगद एवं घटना में प्रयुक्त
    मो०सा० एवं अपचारी बालक से 25000/-रू नगद एक सोने की अंगूठी जप्त की गई है। बरामद कुल मशरूका कीमती करीबन 76000/ रूप्ये
  3. थाना खजुराहो के अपक० 25 / 23 धारा 379 ता०हि० मो0सा0 पेशन प्रो पूर्व में बरामद की गई कुल
    बरामद मशरूका कीमती करीबन 80000/- रूपये
  4. थाना खजुराहो के अप०कं० 32 / 23 धारा 379 ताहि० बुलैट गाडी बरामद की गई है। आरोपी अवध पटेल, राहुल पटेल, महेन्द्र पटेल है। है। बरामद मशरूका कीमती करीबन 200000/- रूपये
  5. थाना खजुराहों के अप०कं० 38 / 23 धारा 379 ता० हि० मो० सा० होण्डा साइन बरामद की गई है। आरोपी
    अवध पटेल. राहुल पटेल, अपचारी बालक है। है। बरामद मशरूका कीमती करीबन 70000/- रूपये

नोट :- थाना राजनगर में करीब 01 वर्ष पूर्व हुई मोबाइल लूट को भी आरोपी राहुल द्वारा स्वीकार किया गया
छतरपुर एमपी से
अनुरुद्ध मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *