केरला-स्टोरी’ कितनी सच, सिर्फ 1 हिंदू लड़की ISIS से जुड़ी:कन्वर्जन का आरोप लगाया, लेकिन लड़कियों को आरोपियों के नाम तक याद नहीं
बॉलीवुड फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 150 करोड़ रुपए कमाने के करीब है। यूपी-एमपी में CM कैबिनेट समेत देख-दिखा रहे हैं, तो पश्चिम बंगाल में ये बैन है। तमिलनाडु में सिनेमाघरों से हटाने पर विवाद है। सुप्रीम कोर्ट में भी इस पर सुनवाई चल रही है।
ये फिल्म इतना सीरियस मसला हो गई है कि महाराष्ट्र के अकोला में दो गुटों में विवाद हुआ और हिंसा भड़क गई। एक लड़के की मौत हो गई, गाड़ियां जला दी गईं और एक फीमेल कॉन्स्टेबल समेत 9 लोग घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में भी स्टूडेंट के दो गुटों में मारपीट हो गई।
सवाल यही है कि सच क्या है? क्या वाकई हिंदू लड़कियों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन हुआ और फिर उन्होंने इस्लामिक स्टेट जॉइन कर लिया था। क्या सच में 32 हजार लड़कियां थीं, या फिर 3 ही थीं?