कटनी बजरंग दल ने फूंका कांग्रेस का पुतला

0

कटनी। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने बजरंग दल के खिलाफ टिप्पणी कर उसे एक आतंकवादी संगठन से तुलना करने साथ ही बजरंग दल को प्रतिबंध करने की बात उन्होंने अपने घोषणा पत्र में जारी की जिसके कारण समूचे हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।
पूरे देश में बजरंग दल के द्वारा उग्र आंदोलन किए जा रहे है इसी तारतम्य में कटनी कचहरी चौराहे में बजरंगियों ने कांग्रेस का पुतला दहन किया साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोधजताते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा समूचा शहर जय जय श्री राम के नारों से कटनी का पूरा चोक गुंजायमान हुआ जिला संयोजक राहुल दुबे ने बताया की बजरंग दल को आतंकवादी संगठन बताने एवं बजरंग दल को बैन करने के लिए जारी एक घोषणा पत्र में कर्नाटक कांग्रेस ने ये अनैतिक काम किया है। जिसे न तो हमारा हिंदू समाज बर्दास्त करेगा और न ही हमारा संगठन इस बात का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा क्योंकि
बजरंग दल एक
सामाजिक, धार्मिक, राष्ट्रवादईसंगठन है इसका उद्देश्य लक्ष्य हिंदू समाज का जनजागरण एवम समाजसेवा है इसका ध्येय वाक्य सेवा सुरक्षा संस्कार आज किसी भी प्रकार के कार्यक्रम हो सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक सभी कार्यक्रमों में बजरंग दल की सक्रिय भागीदारी रहती है कांग्रेस द्वारा बजरंग दल को बैन करने की बात हो उसकी संकुचित मानसिकता दर्शाती है ये संगठन कभी बर्दास्त नहीं करेगा आज ये पुतला दहन का कार्यक्रम उसी के विरोध में किया गया है आगे भी हिंदू समाज की सेवा में बजरंग दल सदेव तत्पर रहेगा।

https://youtu.be/E6PQ2XBV_0k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *