सोनिया-राहुल की सलाह के बाद होगा कर्नाटक CM का ऐलान




कर्नाटक का अगला सीएम अब दिल्ली में तय होगा। इसके लिए सोनिया और राहुल गांधी से सलाह ली जाएगी। इसके लिए सीएम पद के दावेदार सिद्धारमैया देर शाम दिल्ली पहुंच गए। डीके शिवकुमार आज दोपहर तक पहुंचेंगे।
इससे पहले सोमवार को दिनभर बेंगलुरू से दिल्ली तक बैठकें हुईं। विधायकों से रायशुमारी कर दिल्ली पहुंचे तीनों पर्यवेक्षकों सुशील कुमार शिंदे, भंवर जितेंद्र सिंह और दीपक बावरिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
डीके शिवकुमार ने सोमवार शाम को कहा, ‘मेरा कोई विधायक नहीं है। मैं बगावत नहीं करता। ब्लैकमेल नहीं करता।’ 13 मई को चुनाव का परिणाम आने के बाद से अब तक कांग्रेस सीएम का ऐलान नहीं कर सकी है