कन्नौद । मंगलवार भारतीय किसान संघ तहसील कन्नौद ने कलेक्टर महोदय के नाम एसडीएम अभिषेक सिंह को ज्ञापन सौंपा

0

कन्नौद । मंगलवार भारतीय किसान संघ तहसील कन्नौद ने कलेक्टर महोदय के नाम एसडीएम अभिषेक सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग करी की देवास जिला के जिन 35 पटवारियों ने किसानों की राहत राशि बांटने में जो भ्रष्टाचार एवं राशि का गबन किया है और यह राहत राशि अपने रिश्तेदारों के खाते में डलवा ली है, उन जिले के सभी 35 पटवारियों के ऊपर कठोर कार्रवाई हो और उन्हें तत्काल नौकरी से बर्खास्त किया जावे। पटवारियों के ऊपर राशि गबन करने के आरोप में उचित धारा लगाकर तुरंत F. I.R. करा कर जेल भेजा जावे। किसानों की राहत राशि उनसे ब्याज लगाकर वसूल कर के किसानों के खाते में तुरंत डाली जावे। भारतीय किसान संघ शासन प्रशासन से मांग करता है कि 7 दिन के अंदर अंदर दोषी पटवारियों पर उपरोक्त कार्रवाई की | जावे, अन्यथा भारतीय किसान संघ द्वारा संपूर्ण देवास जिले में धरना आंदोलन किया जावेगा। इस दौरान तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश टांडी, तहसील मंत्री गजेंद्र सिंह सिसोदिया, हरिओम मंडलोई, लखन सिंह राठौर, सुमेर सिंह दरबार, डॉक्टर सुनील जलाँद्रे, सुनील गुर्जर, रवि फडोलिया, भवानी जाट, संजू फडोलिया, आनंद सिंह राठौर, गोविंद शर्मा, प्रहलाद साहू, सोनू बेस सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *