कन्नौद कन्या शाला की छात्रा कंचन ने गृह विज्ञान में पूरे मध्य प्रदेश कक्षा 12वीं में टॉपर किया

0

कन्नौद कन्या शाला की छात्रा कंचन पिता दिनेश ग्राम बावड़ी खेड़ा बड़ी कराड ने गृह विज्ञान में पूरे मध्य प्रदेश कक्षा 12वीं में टॉपर किया

बात यह है कि इनके पिता मजदूरी कर कर पूरी पढ़ाई का खर्च उठाया और अपनी लाडली को मेहनत मजदूरी कर पढ़ाया
आज 10वीं 12वीं का रिजल्ट आया है जिसमें कन्नौद तहसील के एक छोटे से गांव बड़ी कराड बावड़ी खेड़ा की बालिका ने गृह विज्ञान में पूरे मध्यप्रदेश में टॉपर किया है जिसमें उनके गुरु जगदीश सुलानिया बावड़ी खेड़ा ने हमसे संपर्क किया जिसमें उन्होंने बताया कि कंचन पढ़ने में अच्छी है मैं प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल तक उनको गाइड किया जिसका परिणाम आज हेयर सेकेंडरी में मिला जिसमें पूरे कन्नौद तहसील सभी लोगों ने बधाई दी और हमारे लाडले विधायक आशीष जी शर्मा एवं बीजेपी के समस्त कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के बारे में कामना की विधायक जी ने आश्वासन दिया है कि इसकी पढ़ाई में जो भी आगे हर संभव मदद करने आश्वासन दिया

चाणक न्यूज़ रिपोर्टर गणेश जयसवाल 9754278866

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *