कलयुगी पत्नि ने पति-सास को मारपीट कर घर से किया बेघर

0
https://youtu.be/qzPVBy_iuxw

मामला महोबा जनपद के चरखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बार्ड
रुपनगर स्थित कांशीराम कालोनी का है जहां पर कलयुग का खास असर दिखाई दिया पत्नी ने अपने पति और सास को धक्के मार कर घर से निकाल दिया पीड़ित बृद्ध सास मझली पत्नी चतुर्भुज बताती है की मैं सुबह अपने कांशी राम कॉलोनी स्थित घर से चावल निकालने गई थी तभी बहू अरूणा पत्नी आनंद प्रसाद उर्फ मुना ने मुझे धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया और धमकी दी है कि अगर कभी इस ओर आई तो जान से मार डालेंगे विवाद देखते हुए मेरा बड़ा बेटा आनंद प्रसाद उर्फ मुन्ना पहुंचा तो उसको भी धक्के मारते हुए मारपीट शुरू कर दी सास और बड़े बेटे ने चरखारी कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है l सास मझली बताती है की कांशी राम कॉलोनी में जो मकान है वह मेरे नाम आवंटित है परंतु मेरी बहू अरुणा पत्नी आनंद प्रसाद उर्फ मुन्ना और मेरे छोटे पुत्र छुन्ना ने 2 माह पूर्व मुझे और मेरे बड़े पुत्र को कांशी राम कॉलोनी से निकाल कर जबरदस्ती कब्जा कर लिया था जिससे मैं अपने पुराने टूटे मकान में बड़े पुत्र आनंद प्रसाद उर्फ मुन्ना के साथ रहकर अपना जीवन गुजार रही हूं मझली बताती है कि आनंद प्रसाद उर्फ मुन्ना अरुणा का पति हैं
थाना प्रभारी कहते है कि मामले की तहरीर मिली है जाॅच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *